रायपुर 5 अगस्त, 2025। छत्तीसगढ़ के सीनियर IAS रवि मित्तल को राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव के पद पर नियुक्त किया है। इसके साथ ही वे जनसंपर्क आयुक्त और संवाद सीईओ के दायित्वों का अतिरिक्त प्रभार भी यथावत संभालते रहेंगे। यह नियुक्ति उनके प्रशासनिक अनुभव को दर्शाता है। इस सरकार में पहले मुख्यमंत्री जी का गृह जिला जशपुर के कलेक्टर पद पर फिर जनसंपर्क का मुख्य दायित्व की जिम्मेदारी और अब सीएम सचिवालय में पदस्थापना । यह बताता है कि सरकार में उनकी कितनी अहम भूमिका है।
सीनियर IAS रवि मित्तल पहले ही छत्तीसगढ़ में जनसंपर्क विभाग के प्रमुख अधिकारी के रूप में मीडिया और जनसंपर्क के क्षेत्र में शानदार कार्य कर रहे हैं। उन्होंने संवाद सीईओ के रूप में शासन की योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों को जनता तक प्रभावी ढंग से पहुँचाने का काम बखूबी किया है। उनकी रणनीतिक सोच, सटीक योजना निर्माण और व्यवहारिक क्रियान्वयन की क्षमता के चलते जनसंपर्क विभाग की छवि में सुधार आया और सरकार की योजनाएं आम जनता तक पहुंचने में अधिक प्रभावी साबित हुईं। अब जब उन्हें मुख्यमंत्री सचिवालय में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी भी दी गई है, तो यह साफ है कि मुख्यमंत्री और सरकार उनके कार्यों से अत्यधिक संतुष्ट हैं और उन्हें टीम का विश्वसनीय हिस्सा मान रहे हैं।