रायपुर 24 जून, 2025। राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सूटकेस और स्टील ट्रंक में सीमेंट से ढंकी लाश मिलने के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।मुख्य आरोपी एडवोकेट अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से गिरफ्तार कर रायपुर लाया गया है। क्राइम ब्रांच की टीम दोनों को विस्तारा फ्लाइट से रायपुर एयरपोर्ट लेकर पहुंची, जहां पहले से सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जल्द ही दोनों से गहन पूछताछ शुरू करेंगे। इन दोनों पर 60 वर्षीय विकलांग किशोर पैकरा की हत्या का आरोप है।
जमीन के सौदे में धोखाधड़ी बनी हत्या की वजह
मृतक किशोर पैकरा, जो व्हीलचेयर पर चलते थे और रायपुर के एचएमटी चौक, हांडीपारा क्षेत्र में रहते थे, उनकी मोहदी गांव स्थित जमीन की डील वकील अंकित उपाध्याय ने 50 लाख रुपये में कराई थी। लेकिन किशोर को केवल 30 लाख रुपये मिले। जब उन्होंने बकाया 20 लाख में से 10 लाख रुपये की मांग की, तो आरोपी दंपती ने हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या की खौफनाक योजना
किशोर का पहले गला रेतकर हत्या की गई, फिर शव को लाल रंग के सूटकेस में डालकर उस पर मोटा सीमेंट भर सील कर दिया गया। उसके बाद स्टील ट्रंक में बंद करके इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया गया। यह हत्या मेरठ में हुए एक चर्चित केस की तर्ज पर की गई, जिसने हाल ही में पूरे देश को झकझोर दिया था।
ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ बना सुराग
हत्या की जांच के दौरान पुलिस को ट्रंक पर ‘हब्बू भाई’ नाम की मार्किंग मिली, जिससे टीम गोलबाजार स्थित शब्बीर स्टील ट्रंक फैक्ट्री तक पहुंची। दुकानदार ने पुष्टि की कि कुछ दिन पहले एक महिला और पुरुष ने वह ट्रंक खरीदा था। पास की दुकान के CCTV फुटेज में आरोपी दंपती को ट्रंक को ई-रिक्शा में लोड करते हुए देखा गया।
दो प्रॉपर्टी डीलर हिरासत में
पुलिस ने इस हत्याकांड में दो प्रॉपर्टी डीलरों को भी संभावित साजिशकर्ता मानते हुए हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ जारी है। रायपुर पुलिस इस मामले को हाई-प्रोफाइल आर्थिक साजिश और हत्या के तौर पर देख रही है और जल्द ही विस्तृत खुलासे की संभावना जताई जा रही है।